बहराइच: शहर के चित्रगुप्त चौराहे के निकट अस्पताल रोड स्थित हिंदुस्तान चाइल्ड हास्पिटल में दो दिन पूर्व हुई मारपीट और तोड़फोड़ मामले में तीमारदार समेत 42 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अस्पताल प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इससे पहले तीमारदार की तहरीर पर दो चिकित्सकों समेत चार लोगों पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था.
नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक डॉ. गयास अहमद की तहरीर पर नगर कोतवाली इलाके के बड़ीहाट निवासी रेहान और साकिर अली समेत 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रबंधक का आराेप था कि उनके अस्पताल में दो नवंबर को आरोपित दो माह के बच्चे को लेकर उपचार के लिए लाए थे. हालत गंभीर देख उसे लखनऊ ले जाने की सलाह दी गई. लेकिन वे यहीं इलाज कराने के लिए मनुहार करते रहे. मानवीय दृष्टिकोण पर मासूम की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी.
आरोप है कि इलाज के दौरान 70 हजार 500 का बिल बना था. इसमें 40 हजार रुपये अस्पताल में जमा कराए गए. अन्य बकाया पैसों को न देने के लिए सुनियोजित तरीके से अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप चिकित्सक ने लगाया है. नगर कोतवाल के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के मुरीद हुए काशी आए तमिल भाषी छात्र, कह दी ये बड़ी बात