ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने इंटरलॉकिंग रोड का किया लोकार्पण - इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' करने के लिए सदैव तत्पर है.

cabinet minister mukut bihari verma
कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:48 PM IST

बहराइच: नगर पंचायत जरवल में पवन वर्मा, मंडल अध्यक्ष, जरवल की अध्यक्षता में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने नवनिर्मित इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता का चेयरमैन प्रतिनिधि ने माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया.

'भेदभाव करती थीं पहले की सरकारें'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' करने के लिए सदैव तत्पर है. पहले की सरकारें सिर्फ जाति और वर्ग विशेष की आबादी देखकर ही रोड शौचालय और आवास देती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विकास के पायदान पर तेजी से अग्रसर है.

'गांवों में बसता है भारत'

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत गांवों में बसता है. अगर गांव का विकास होता है तो ही भारत का विकास होगा. समाज के सभी वर्ग सभी लोगों को आज स्वास्थ्य सुविधा निरंतर बेहतर रूप से प्रदान की जा रही हैं. गोल्डन कार्ड के रूप में आज किसी भी अस्पताल में परिवार के सभी लोगो का इलाज मुफ्त में कराया जा रहा है.

भाजपा नेता ने की कैबिनेट मंत्री की तारीफ

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार और हमारे क्षेत्र से यशस्वी विधायक व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रयास से निरंतर हमारे नगर पंचायत का विकास हो रहा है. इसके लिए उन्होंने मुकुट बिहारी वर्मा का स्वागत अभिनंदन किया और धन्यवाद किया. प्रमोद गुप्ता ने लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया सब-स्टेशन जो कहीं दूसरी जगह जा रहा था, हम सभी व्यापार मंडल के लोगों के आग्रह पर मंत्री जी ने सब स्टेशन को जरवल में स्थापित कराया, जिसके लिए व्यापार मंडल की तरफ से उनका अभिनंदन भी किया गया. सब स्टेशन स्थापित होने से सभी लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति लगातार मिल रही है, जिससे क्षेत्र का विकास हो रहा है.

'अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिलता है योजनाओं का लाभ'

विधानसभा संयोजक, भारतीय जनता पार्टी गौरव वर्मा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भारत में और उत्तर प्रदेश में अंतिम पायदान पर खड़े सभी लोगों को योजनाओं का लाभ निरंतर मिल रहा है और लगातार ऐसे ही मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जहां अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश निढाल सा हो गया, जिसके पास पैसा है, वैज्ञानिक हैं, हथियार हैं, उसके बावजूद आज वहां कोविड-19 की महामारी में लाखों लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं हमारे उत्तर प्रदेश की आबादी 27 करोड़ है. फिर भी आज हम कोरोना जैसी महामारी से मजबूती से लड़ रहे हैं. आज हमारे देश में और हमारे राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या सिर्फ हजारों में है, न कि लाखों में है. योगी और मोदी की सरकार ने कोविड के खिलाफ जो अभियान चलाया है, हम सभी लोगों को इस अभियान को सफल बनाना है और अपने भारत को कोविड मुक्त बनाना है.

इस अवसर पर ओम प्रकाश अवस्थी, प्रदीप जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता परमानंद गुप्ता, नवनीत कौशल, इंतजार अहमद उर्फ मिथुन सहित कई लोग उपस्थित रहे.

बहराइच: नगर पंचायत जरवल में पवन वर्मा, मंडल अध्यक्ष, जरवल की अध्यक्षता में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने नवनिर्मित इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता का चेयरमैन प्रतिनिधि ने माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया.

'भेदभाव करती थीं पहले की सरकारें'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' करने के लिए सदैव तत्पर है. पहले की सरकारें सिर्फ जाति और वर्ग विशेष की आबादी देखकर ही रोड शौचालय और आवास देती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विकास के पायदान पर तेजी से अग्रसर है.

'गांवों में बसता है भारत'

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत गांवों में बसता है. अगर गांव का विकास होता है तो ही भारत का विकास होगा. समाज के सभी वर्ग सभी लोगों को आज स्वास्थ्य सुविधा निरंतर बेहतर रूप से प्रदान की जा रही हैं. गोल्डन कार्ड के रूप में आज किसी भी अस्पताल में परिवार के सभी लोगो का इलाज मुफ्त में कराया जा रहा है.

भाजपा नेता ने की कैबिनेट मंत्री की तारीफ

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार और हमारे क्षेत्र से यशस्वी विधायक व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रयास से निरंतर हमारे नगर पंचायत का विकास हो रहा है. इसके लिए उन्होंने मुकुट बिहारी वर्मा का स्वागत अभिनंदन किया और धन्यवाद किया. प्रमोद गुप्ता ने लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया सब-स्टेशन जो कहीं दूसरी जगह जा रहा था, हम सभी व्यापार मंडल के लोगों के आग्रह पर मंत्री जी ने सब स्टेशन को जरवल में स्थापित कराया, जिसके लिए व्यापार मंडल की तरफ से उनका अभिनंदन भी किया गया. सब स्टेशन स्थापित होने से सभी लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति लगातार मिल रही है, जिससे क्षेत्र का विकास हो रहा है.

'अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिलता है योजनाओं का लाभ'

विधानसभा संयोजक, भारतीय जनता पार्टी गौरव वर्मा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भारत में और उत्तर प्रदेश में अंतिम पायदान पर खड़े सभी लोगों को योजनाओं का लाभ निरंतर मिल रहा है और लगातार ऐसे ही मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जहां अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश निढाल सा हो गया, जिसके पास पैसा है, वैज्ञानिक हैं, हथियार हैं, उसके बावजूद आज वहां कोविड-19 की महामारी में लाखों लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं हमारे उत्तर प्रदेश की आबादी 27 करोड़ है. फिर भी आज हम कोरोना जैसी महामारी से मजबूती से लड़ रहे हैं. आज हमारे देश में और हमारे राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या सिर्फ हजारों में है, न कि लाखों में है. योगी और मोदी की सरकार ने कोविड के खिलाफ जो अभियान चलाया है, हम सभी लोगों को इस अभियान को सफल बनाना है और अपने भारत को कोविड मुक्त बनाना है.

इस अवसर पर ओम प्रकाश अवस्थी, प्रदीप जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता परमानंद गुप्ता, नवनीत कौशल, इंतजार अहमद उर्फ मिथुन सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.