बहराइचः जिले में फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. उपचुनाव बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली में हुआ. प्रधान की चार महीने पहले मृत्यु के बाद उपचुनाव कराया गया.
क्या थीं चुनाव की खास बातें
⦁ उपचुनाव में चुनाव में 7 प्रत्याशियों ने चुनाव में भाग लिया.
⦁ चुनाव के लिए सात केंद्र और 15 बूथ बनाए गए थे.
⦁ चुनाव प्रकिया के दौरान 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 1 जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी.
⦁ इस उपचुनाव में 12460 मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: बहराइचः नवोदय विद्यालय के छात्रावास की बाउंड्रीवाल का डीएम ने किया शिलान्यास
यहां पर प्रधान पवन कुमार की लगभग 4 महीने पहले मृत्यु हो गई थी, जिससे यहां पद रिक्त था. इसीलिए यहां उपचुनाव कराया गया. चुनाव में मृतक प्रधान के पुत्र सूर्य प्रकाश समेत फतेह बहादुर, दीप नरायन, देश राज, किरण यादव, तुलसी राम व इन्द्रबली इन सात लोगों ने नामांकन कराया था.
- रामजीत मौर्य, उपजिलाधिकारी
कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न
बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत के चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की तरफ से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सीओ कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पिछले पंचवर्षीय चुनाव में हुई मारपीट को देखते हुए फखरपुर, सरगंज, बौडी, खरीघटरा गांव, कोतवाली देहात, समेत पुलिस लाइन के भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.