बहराइच : बहराइच-गोंडा हाईवे के कोल्हुआ के पास रविवार को बहराइच से गोंडा जा रही रोडवेज बस की ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 12 लोग घायल हो गए.
जानकारी मिलते ही पयागपुर थानाध्यक्ष ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल काॅलेज भेजा. इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि गोंडा डिपो की बस यात्रियों को लेकर बहराइच से गोंडा की तरफ जा रही थी. तेज बारिश के चलते हाईवे पर कोल्हुआ गांव के पास सामने से आ रही ट्रक से बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई.
यह भी पढ़ें : मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-यूपी में जातिगत और धार्मिक माहौल खराब है
इसमें 32 वर्षीय ट्रक चालक समर बहादुर निवासी गोसाईगंज अयोध्या, 28 वर्षीय अभय कुमार, 52 वर्षीय रामसमुझ, 50 वर्षीय चेतना देवी निवासीगण लखन पुर थाना हरदी, 18 वर्षीय दिव्या निवासी दरगाह शरीफ, बस चालक 35 वर्षीय अजय कुमार निवासी मनोहरजोत थाना खरगूपुर जनपद गोंडा , 45 वर्षीय सिंहासन व 50 वर्षीय मोटर माझी निवासीगण नरकटियागंज बेतिया बिहार घायल हो गए.
जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने बस व ट्रक चालक समेत चार लोगों की हालत गंभीर बताई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. घायलों के परिवारजन को भी जानकारी दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
बहराइच : बारिश के ही चलते देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-गोंडा हाईवे के चिल्वरिया चौकी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. हादसे में वाहन पर सवार लाल जी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.