बहराइचः ठिठुरन भरी ठंड से पूरा उत्तर भारत बेहाल है.भारत नेपाल सीमा से सटा तराई के जिले बहराइच में तो ठंड से लोग बेहाल हैं. भयंकर ठंड के देखते हुए शासन ने चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं.
ठंड से मिलेगी राहत
शासन ने जिले में चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के साथ रैन बसेरों को बनाकर उनमें ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजामात के निर्देश दिए हैं. शासन के आदेशों के मद्देनजर बहराइच के डीएम शंभू कुमार ने जिले में अलाव जलाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए. डीएम के निर्देश पर शहर में तकरीबन एक दर्जन स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें रुकने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए रजाई व गद्दों की व्यवस्था की गई है. शहर में तकरीबन दो दर्जन स्थानों पर अलाव जलवाया गया है. छावनी चौराहा, रोडवेज बस अड्डा, घंटाघर चौक, पीपल तिराहा, पानी टंकी चौराहा, अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौक समेत अन्य स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा जलवाए गए हैं. इन अलावों ने तमाम जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को राहत दी है.