बहराइच: जनपद में बलहा विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के रमेश गौतम ने अपना नामांकन किया. पांच दिनों से चल रहे नामांकन में आज पहला नामांकन रमेश गौतम ने कराया. अभी सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित किसी दल के प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया है. 30 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी.
बलहा उपचुनाव -
- बलहा उपचुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं.
- नामांकन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
- शुक्रवार को बसपा के रमेश गौतम ने अपना नामांकन किया.
- उन्होंने अपना नामांकन सीआरओ कोर्ट पर दाखिल किया.
- नामांकन स्थल पर प्रत्याशी सहित पांच लोगों को जाने की अनुमति है.
इसे भी पढ़ें - घोसी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव ने किया नामांकन
उनकी पार्टी की प्राथमिकता सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की है. वह उन्हीं प्राथमिकताओं के आधार पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम जनता की आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाना है. वह चुनाव जीतने के बाद अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता के साथ निभाएंगे.
- रमेश गौतम, बसपा प्रत्याशी