बहराइच: जिले के बिछिया में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा अभी से अपनी पूरी तैयारी करना शुरू कर दी है. गुरुवार को भाजपा सुजौली मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में उनके आवास पर जिला प्रभारी नीरज सिंह की उपस्थिति में एक बैठक की गई. इस में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किये गए कार्यों के कारण सभी तबके के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. विपक्ष जो भ्रम फैला रहा है, देश की जनता उसकी हकीकत जान चुकी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव अपने कार्यकर्ताओं को लड़ाएगी. बीडीसी और प्रधान चुनाव सिम्बल पर नहीं लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में वार्ड स्तर पर मतदाता सम्मेलन आयोजित करे और प्रत्येक घर पर पार्टी कार्यकर्ता जाएं. इसके अलावा बलहा विधायक सरोज सोनकर, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, बैजू सिंह आदि मौजूद रहे.