ETV Bharat / state

बहराइच में खाताधारकों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ बैंक मित्र - बहराइच की ताजी खबर

बहराइच में खाताधारकों के करोड़ों रुपए लेकर बैंक मित्र फरार हो गया. पुलिस उसे तलाश रही है.

Etv bharat
बहराइच में खाताधारकों के करोड़ो रुपए लेकर फरार हुआ बैंक मित्र
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:46 PM IST

बहराइच: जिले के नगर पंचायत जरवल में इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक खाताधारकों के दो करोड़ से अधिक रुपए लेकर फरार हो गया. फरार होने से पहले उसने घर को भी बेच दिया. धोखाधड़ी की जानकारी होने पर इण्डियन बैंक के खाताधारकों ने नाराजगी जताई. धोखाधड़ी के शिकार लोग शाखा प्रबंधक के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. शाखा प्रबंधक ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत में इण्डियन बैंक की खाताधारकों की सुविधा के लिए नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में ग्राहक सेवा केन्द्र खोला गया. जरवल के चौक मोहल्ले में इण्डियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का कई वर्षों से एक व्यक्ति संचालन कर रहा था.

आरोप है कि बैंक खाताधारकों को झांसे में रखकर शाखा संचालक ने 60 से अधिक खाताधारकों के दो करोड़ से अधिक रुपए बैंक में जमा नहीं किए. जब खाताधारकों ने उससे रसीद मांगी तो वह बहाना बनाकर टरकाता रहा. ग्राहकों के सख्त होने पर फर्जी रसीद बनाकर दे दी.

सोनू, शबाना खातून, इरफान, सकील, राशिद, रेहान, प्रताप गैस सर्विस समेत 60 से अधिक खाताधारकों के करीब दो करोड़ से अधिक रुपए उसने हड़प लिए और रातों-रात फरार हो गया. शाखा संचालक ने मकान भी बेच दिया. इस बारे में शाखा प्रबंधक पंकज साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाताधारकों की शिकायत पर जांच कराई जा रही है. इसके बाद संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.


इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि खाताधारकों का पैसा डूबने नही दिया जाएगा. खाता धारकों का पैसा लेकर फरार हुए ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case: शूटर गुलाम के मां और भाई बोले- घर ढहाने की कार्रवाई सही, एनकाउंटर किया तो लाश नहीं लेंगे

बहराइच: जिले के नगर पंचायत जरवल में इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक खाताधारकों के दो करोड़ से अधिक रुपए लेकर फरार हो गया. फरार होने से पहले उसने घर को भी बेच दिया. धोखाधड़ी की जानकारी होने पर इण्डियन बैंक के खाताधारकों ने नाराजगी जताई. धोखाधड़ी के शिकार लोग शाखा प्रबंधक के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. शाखा प्रबंधक ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत में इण्डियन बैंक की खाताधारकों की सुविधा के लिए नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में ग्राहक सेवा केन्द्र खोला गया. जरवल के चौक मोहल्ले में इण्डियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का कई वर्षों से एक व्यक्ति संचालन कर रहा था.

आरोप है कि बैंक खाताधारकों को झांसे में रखकर शाखा संचालक ने 60 से अधिक खाताधारकों के दो करोड़ से अधिक रुपए बैंक में जमा नहीं किए. जब खाताधारकों ने उससे रसीद मांगी तो वह बहाना बनाकर टरकाता रहा. ग्राहकों के सख्त होने पर फर्जी रसीद बनाकर दे दी.

सोनू, शबाना खातून, इरफान, सकील, राशिद, रेहान, प्रताप गैस सर्विस समेत 60 से अधिक खाताधारकों के करीब दो करोड़ से अधिक रुपए उसने हड़प लिए और रातों-रात फरार हो गया. शाखा संचालक ने मकान भी बेच दिया. इस बारे में शाखा प्रबंधक पंकज साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाताधारकों की शिकायत पर जांच कराई जा रही है. इसके बाद संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.


इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि खाताधारकों का पैसा डूबने नही दिया जाएगा. खाता धारकों का पैसा लेकर फरार हुए ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case: शूटर गुलाम के मां और भाई बोले- घर ढहाने की कार्रवाई सही, एनकाउंटर किया तो लाश नहीं लेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.