बहराइच: जिले के हरदी थाना क्षेत्र स्थित खमरिया शुक्ल गांव में दिनदहाड़े हुए पवन दुबे हत्याकांड पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक भतीजे के प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने घटना को अंजाम दिया था. वहीं एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना में नामजद पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
पढ़ें: प्रेम प्रसंग से परेशान भाई ने की बहन की हत्या, गिरफ्तार
- लाठी-ठंडों से पीटकर की युवक की हत्या.
- जिले के हरदी थाना क्षेत्र स्थित खमरिया शुक्ल गांव की घटना.
- पिछले 31 अगस्त को पवन दुबे की हत्या लाठी-डंडों से पिटाई के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि घटना के संबंध में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी . जिसमें से एक अभियुक्त को बुधवार गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि तीन अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हत्या का कारण मृतक के भतीजे सूरज दुबे और अभियुक्तों की भतीजी का प्रेम विवाह है .
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से संबंध थे. लड़की ने अपना घर छोड़कर मृतक के भतीजे के घर रहना शुरू कर दिया था . जिससे नाराज होकर बदले की भावना से सूरज दुबे के चाचा पवन दुबे को अभियुक्तों ने अपने घर के सामने ही बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल फावड़ा और लाठी बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.