बहराइच: जिले के दीवानी कचहरी परिसर में मंगलवार देर शाम अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. कचहरी परिसर में हंगामा करने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस निर्दोष लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका जीवन बर्बाद करने का काम कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बालश्रम के तहत अभियान चलाकर कई बच्चों को मुक्त करवाया था. इसके तहत पुलिस ने बालश्रम करवाने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज करवाया था. अब पुलिस पर आरोप लग रहा है कि मुकदमा लिखे जाने के दौरान जो धाराएं आरोपियों के खिलाफ लगाई गई हैं वह बेहद संगीन धाराएं हैं. अधिवक्ताओं का यह भी आरोप है कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के ऊपर बालश्रम की धारा को ना लगाकर मानव तस्करी की धारा लगाई जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है. हालांकि अधिवक्ताओं के हंगामा करने के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं को कम करने का आश्वासन दिया है.