बहराइचः गुंडा एक्ट के तहत डीएम ने चार अपराधियों को जिला बदर कर दिया है. उन्होंने 7 अपराधियों को छह महीने तक थाने में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है. वहीं सात अपराधियों को छह महीने तक थाने में आकर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने थाना कैसरगंज के रहने वाले डिहवा शेर बहादुर निवासी मुहम्मद सोनू कोतवाली मुर्तिहा के अमृतपुर कांटा निवासी गुलशन कुमार, प्रधानपुरवा मझरा के पवन कुमार और थाना रिसिया के सुभाषनगर निवासी कुंज बिहारी को छह महीने के लिए जिला बदर किया है.
इसे भी पढ़ें- मां-बेटे की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों दिया था वारदात को अंजाम
इसके अलावा रिसिया के रविदासनगर निवासी भूरे, गुरचाही के अफसर, कैसरगंज के कंदैला निवासी अमीन, फखरपुर के परसेंडी निवासी अब्दुल कलाम, नवाबगंज के जलालपुर निवासी सलीम उर्फ छंगा, मैनू उर्फ मैनुद्दीन और शब्बीर को जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया है कि थाने में आगामी छह महीने तक हर महीने की 15 तारीख को उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. इनकी निगरानी के भी निर्देश जारी किए गये हैं.
इसे भी पढ़ें- एसपी आवास से सटे बैंक में सेंधमारी, लॉकर नहीं तोड़ पाए तो सिक्कों से भरी बोरी उठा ले गए चोर