ETV Bharat / state

बहराइच: संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन - बहराइच न्यूज

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार को एकाएक ग्रामीण इलाकों से 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. प्रशासन अब कोरोना पॉजीटिव मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है.

संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन
संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:37 PM IST

बहराइच: जिले में गुरुवार को एकाएक ग्रामीण इलाकों से 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने चौकसी को बढ़ा दी है. जहां से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन सभी इलाकों को सील कर दिया गया है. वहीं निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.

ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज ग्रामीण इलाकों के क्षेत्र के हैं और ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का पालन सही से नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में जो भी है, उन्हें चिन्हित कर पाना सबसे मुश्किल का काम साबित हो रहा है.

बताया यह भी जा रहा है एक महिला कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर पर 3 दिन पूर्व में पार्टी भी की गई है, जिसमें तकरीबन 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात बताई जा रही है. अब ऐसे में लगातार जनपद के तमाम अधिकारी बारीकी से छानबीन करते हुए यह पता लगाने में जुट गए हैं कि इन कोरोना मरीजों के संपर्क में कौन-कौन आया है.

फिलहाल 91 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बहराइच में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बहराइच: जिले में गुरुवार को एकाएक ग्रामीण इलाकों से 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने चौकसी को बढ़ा दी है. जहां से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन सभी इलाकों को सील कर दिया गया है. वहीं निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.

ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज ग्रामीण इलाकों के क्षेत्र के हैं और ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का पालन सही से नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में जो भी है, उन्हें चिन्हित कर पाना सबसे मुश्किल का काम साबित हो रहा है.

बताया यह भी जा रहा है एक महिला कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर पर 3 दिन पूर्व में पार्टी भी की गई है, जिसमें तकरीबन 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात बताई जा रही है. अब ऐसे में लगातार जनपद के तमाम अधिकारी बारीकी से छानबीन करते हुए यह पता लगाने में जुट गए हैं कि इन कोरोना मरीजों के संपर्क में कौन-कौन आया है.

फिलहाल 91 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बहराइच में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.