बहराइच: जिले में बुधवार को डीएम शंभू कुमार की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की साथ बैठक हुई. बैठक मे लॉकडाउन 4.0 के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए. कुछ शर्तों के साथ बाजार खुलने का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि बाजार पहले की तरह क्रमानुसार एक दिन छोड़कर एक दिन खुलेंगे.
सप्ताह के सातों दिन होगी होम डिलीवरी
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि जिलाधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में व्यापार मंडल पदाधिकारियों, ट्रेड और बाजार समितियों के साथ बैठक हुई है. कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि रेस्टोरेंट को सप्ताह में सातों दिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट में बिठाकर खिलाने को प्रतिबंधित किया गया है. मिठाई और बेकरी की दुकानों को क्रमानुसार सप्ताह में सातों दिन खोलने की अनुमति दी गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन
उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के बाहर ढाबों को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर उनके लिए अलग से गाइडलाइन जारी कर अनुमति दी जा सकती है. डीएम शंभू कुमार ने कहा कि रेस्टोरेंट बेकरी और मिठाई की दुकानों पर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा.
उन्होंने निर्देश दिए कि डिलीवरी मैन और ग्राहक का विवरण एक रजिस्टर में अंकित कर सुरक्षित रखना होगा. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि लॉकडाउन-4 के मानकों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.