बहराइच: भले ही सरकार ग्रामीण अंचल में स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील हों, लेकिन बहराइच में ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टर नदारद हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात करीब 15 डॉक्टर केंद्रों पर नहीं मिले. उनमें से कुछ 2 सालों से और कुछ 6 महीने से बिना किसी सूचना के लापता हैं. सीएमओ द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष डॉक्टरों की तैनाती की गई है. उनकी तैनाती का उद्देश्य सुदूर अंचल के ग्रामीण इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है. वहीं तैनाती के बाद भी ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टर केंद्रों पर नहीं जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 डॉक्टर नदारद मिले.
इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस
सीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण में 15 डॉक्टर अनुपस्थित मिले हैं. उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ डॉक्टर 2 सालों से और कुछ 6 महीने से बिना किसी सूचना के लापता हैं. इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिससे उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टरों के लापता होने की सूचना शासन को भेजी गई है. शीघ्र ही ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.