ETV Bharat / state

सुमैय्या राना बोलीं, हमारे नेक्स्ट सीएम अखिलेश यादव होंगे

बहराइच में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराओ और बूथ जिताऊ चौपाल के तहत बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. इश अवसर पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राना ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी का सीएम बनाने का संकल्प लिया.

सुमैय्या राना
सुमैय्या राना
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:51 AM IST

बहराइच: बहराइच नगर पंचायत जरवल में रविवार को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराओ और बूथ जिताऊ चौपाल के तहत बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राना थीं. सुमैय्या राना ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और बूथ जिताने के संबंध में बहुत सारी बातों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हमारे एक्स सीएम अखिलेश यादव हैं और नेक्स्ट सीएम अखिलेश यादव होंगे तभी हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकेगा और हमारा प्रदेश विकास की नई इबारत लिखने के लिए तत्पर होगा.

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राना ने कहा कि वर्तमान समय में जो सरकार है वह दूसरे के कामों को अपना बताती है. कुछ समय पूर्व एक ओवरब्रिज का विज्ञापन वर्तमान सरकार द्वारा कराया गया था, जोकि बंगाल सरकार का था. इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यदि दूसरे के कामों को अपना बताना था तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यों का विज्ञापन ही करा देते जो उत्तर प्रदेश सरकार का था और रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ फिरकापरस्त ताकतें हम लोगों को आपस में लड़ा रही हैं, जिससे हम लोगों के आपसी संबंध विवादों में उलझ रहे हैं. हमें इन फिरकापरस्त ताकतों, बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना है, जिससे हमारा प्रदेश खुशहाल हो सके.

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लक्ष्मी नारायण यादव ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और बूथ जीतने के संबंध में वहां उपस्थित युवाओं से अपील की और कहा कि आप लोग फार्म संख्या 6 भरकर अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं, जिससे कि आने वाले समय में हम अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाएं. यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में आपको कोई कठिनाई आती है तो आप मुझे अवगत कराएं हम आपके साथ तहसील चलकर आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएंगे.

इसे भी पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए चेहरे, सभी के बारे में जानें

इस अवसर पर उपस्थित युवाओें को सुमैया राना और पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई. सभी लोगों ने सदस्यता लेने के बाद संकल्प लिया कि हमारे एक्स सीएम अखिलेश यादव हैं और नेक्स्ट सीएम अखिलेश यादव होंगे. हम अखिलेश यादव को 2022 में जिताकर उत्तर प्रदेश की कमान सौंपेंगे. उपरोक्त समस्त कार्यों का आयोजन समाजसेवी अजीमुद्दीन अजी ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने निवास स्थान पर किया.

बहराइच: बहराइच नगर पंचायत जरवल में रविवार को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराओ और बूथ जिताऊ चौपाल के तहत बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राना थीं. सुमैय्या राना ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और बूथ जिताने के संबंध में बहुत सारी बातों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हमारे एक्स सीएम अखिलेश यादव हैं और नेक्स्ट सीएम अखिलेश यादव होंगे तभी हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकेगा और हमारा प्रदेश विकास की नई इबारत लिखने के लिए तत्पर होगा.

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राना ने कहा कि वर्तमान समय में जो सरकार है वह दूसरे के कामों को अपना बताती है. कुछ समय पूर्व एक ओवरब्रिज का विज्ञापन वर्तमान सरकार द्वारा कराया गया था, जोकि बंगाल सरकार का था. इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यदि दूसरे के कामों को अपना बताना था तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यों का विज्ञापन ही करा देते जो उत्तर प्रदेश सरकार का था और रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ फिरकापरस्त ताकतें हम लोगों को आपस में लड़ा रही हैं, जिससे हम लोगों के आपसी संबंध विवादों में उलझ रहे हैं. हमें इन फिरकापरस्त ताकतों, बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना है, जिससे हमारा प्रदेश खुशहाल हो सके.

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लक्ष्मी नारायण यादव ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और बूथ जीतने के संबंध में वहां उपस्थित युवाओं से अपील की और कहा कि आप लोग फार्म संख्या 6 भरकर अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं, जिससे कि आने वाले समय में हम अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाएं. यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में आपको कोई कठिनाई आती है तो आप मुझे अवगत कराएं हम आपके साथ तहसील चलकर आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएंगे.

इसे भी पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए चेहरे, सभी के बारे में जानें

इस अवसर पर उपस्थित युवाओें को सुमैया राना और पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई. सभी लोगों ने सदस्यता लेने के बाद संकल्प लिया कि हमारे एक्स सीएम अखिलेश यादव हैं और नेक्स्ट सीएम अखिलेश यादव होंगे. हम अखिलेश यादव को 2022 में जिताकर उत्तर प्रदेश की कमान सौंपेंगे. उपरोक्त समस्त कार्यों का आयोजन समाजसेवी अजीमुद्दीन अजी ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने निवास स्थान पर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.