बिजनौर: जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है.इस लॉक डाउन में लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से सभी जरूरी सामानों को डोर टू डोर पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोग घरों से कम से कम निकले.
इसी कड़ी में जिले के रायपुर सादात थाना के इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लोकल वाहनों की मदद से जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दूध, और राशन के सामान को लोगों के घरों तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस हर समय तैयार है.
किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर संबंधित थाना अध्यक्षों को फोन करने पर कुछ ही समय में 112 पुलिस नागरिक के पास पहुंचकर उसको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
इसे भी पढ़ें-बिजनौर: शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, पुलिस कर रही चिन्हित
एसडीएम बृजेश सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि जो भी जरूरी सामान है वह प्रशासनिक और पुलिस के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए जाएंगे.