बहराइच: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को देखते हुए बहराइच की नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं, साथ ही सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाकर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नज़र रखी जा रही हैं. 14 अगस्त की शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने भारत नेपाल सीमा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया.
- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट.
- पुलिस और एसएसबी के जवानों ने गश्त तेज कर दी है .
- तलाशी अभियान शुरू कर रखी जा रही है नजर .
- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशनों बस अड्डों पर बढ़ाई गई सुरक्षा.
- भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त गश्त की.
- सीमा से आने-जाने वाले हर शख्स पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है, सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. होटलों, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है .
डा. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक