ETV Bharat / state

अखिलेश ने जिलों के नाम बदलने और आजमगढ़ में लगे पोस्टरों पर खड़े किए सवाल - योगी सरकार

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बहराइच दौरे पर थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए.

etv bharat
इस दौरान अखिलेश ने आजमगढ़ में अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भी जवाब दिया.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:12 AM IST

बहराइच: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार के जनपदों के नाम बदले जाने को लेकर तंज कसा. बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पास अब कोई काम नहीं बचा है. इसी वजह से केवल जनपदों के नाम बदलने का काम कर रही है.

सरकार सिर्फ नफरत फैला रही
सपा अध्यक्ष ने सरकार के नाम बदलने के कामों पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया. अगर अटल जी के नाम पर अच्छी यूनिवर्सिटी या कोई सामाजिक संस्थान खोल दी जाती तो शायद अटल जी का नाम अमर हो जाता. इसकी जगह यह सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही है. वह केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है.

आजमगढ़ में अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भी दिया जवाब
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं कहीं भी लापता नहीं हूं, मैं यहीं हूं. सीएए और एनआरसी को लेकर बिलरियागंज में महिलाओं के ऊपर जो बर्बरता की गई है, वह निंदनीय है. इस तरह के शर्मनाक कृत्य सरकार और प्रशासन को नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बिलरियागंज में हुई घटना के बाद मैंने तत्काल अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधायक को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया और सभी पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का पूरा प्रयास किया.

हमारे कामों का क्रेडिट ले रही मौजूदा सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के मंत्री प्रदेश के सभी दिलों को 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं. दावे पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछली सरकारों में जो उपकरण लगा दिए गए हैं. उन्हीं से बिजली दी जा रही है. कोई नया काम नहीं किया जा रहा है. जिन कामों को समाजवादी पार्टी ने शुरू किया था, उन्हीं को अमलीजामा पहनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है भाजपा- अखिलेश

बहराइच: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार के जनपदों के नाम बदले जाने को लेकर तंज कसा. बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पास अब कोई काम नहीं बचा है. इसी वजह से केवल जनपदों के नाम बदलने का काम कर रही है.

सरकार सिर्फ नफरत फैला रही
सपा अध्यक्ष ने सरकार के नाम बदलने के कामों पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया. अगर अटल जी के नाम पर अच्छी यूनिवर्सिटी या कोई सामाजिक संस्थान खोल दी जाती तो शायद अटल जी का नाम अमर हो जाता. इसकी जगह यह सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही है. वह केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है.

आजमगढ़ में अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भी दिया जवाब
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं कहीं भी लापता नहीं हूं, मैं यहीं हूं. सीएए और एनआरसी को लेकर बिलरियागंज में महिलाओं के ऊपर जो बर्बरता की गई है, वह निंदनीय है. इस तरह के शर्मनाक कृत्य सरकार और प्रशासन को नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बिलरियागंज में हुई घटना के बाद मैंने तत्काल अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधायक को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया और सभी पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का पूरा प्रयास किया.

हमारे कामों का क्रेडिट ले रही मौजूदा सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के मंत्री प्रदेश के सभी दिलों को 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं. दावे पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछली सरकारों में जो उपकरण लगा दिए गए हैं. उन्हीं से बिजली दी जा रही है. कोई नया काम नहीं किया जा रहा है. जिन कामों को समाजवादी पार्टी ने शुरू किया था, उन्हीं को अमलीजामा पहनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है भाजपा- अखिलेश

Intro:अखिलेश यादव ने जिलों के नाम बदलने और CAAपर दिया बड़ा बयान
Body:बहराइच दौरे पर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों के नाम बदले जाने को लेकर तंज कसा है? बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पास अब कोई काम नहीं बचा है। इसलिए वह केवल जनपदों के नाम बदलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अगर अटल जी के नाम पर उनके गांव में कोई अच्छी यूनिवर्सिटी या कोई सामाजिक संस्थान खोल दिया जाता तो शायद अटल जी का नाम जीवन भर के लिए अमर हो जाता। लेकिन यह सरकार हिंदू मुस्लिम की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही है और केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है।
Conclusion:अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं कहीं भी लापता नहीं हूं मैं यहीं हूं। CAA और एन आर सी को लेकर जो बिलरियागंज में महिलाओं के ऊपर बर्बरता बरसाई गई है वह कतई निंदनीय है। इस तरह का शर्मनाक कृत्य सरकार को और सरकार के अधिकारियों को नहीं करना चाहिए था उन्होंने कहा कि बिलरियागंज में हुई घटना के बाद मैंने तत्काल अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष और विधायक को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया और सभी पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का पूरा प्रयास किया । लेकिन सरकार के इशारे पर किया गया यह कृत्य कतई बर्दाश्त के बाहर है।
उत्तर प्रदेश के जनपदों में 24 घंटे बिजली देने के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के मंत्री कहते हैं। कि वह 75 जिलों को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं लेकिन वह यह बताएं कि बिजली बनती कहां है? बिजली बनाने के लिए उन्होंने उपकरण कहां लगाया है? जो पिछली सरकारों में उपकरण लगा दिए गए हैं। उन्हीं से बिजली जनपदों को दी जा रही है। कोई नया काम नहीं किया जा रहा है। जिस काम को समाजवादी पार्टी ने शुरू किया था उन्हीं कामों को अमलीजामा पहनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।

बाइट - अखिलेश यादव ( पूर्व मुख्यमंत्री )

रिपोर्ट- महेश चंद्र गुप्ता बहराइच
9670682333
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.