बहराइच: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार के जनपदों के नाम बदले जाने को लेकर तंज कसा. बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पास अब कोई काम नहीं बचा है. इसी वजह से केवल जनपदों के नाम बदलने का काम कर रही है.
सरकार सिर्फ नफरत फैला रही
सपा अध्यक्ष ने सरकार के नाम बदलने के कामों पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया. अगर अटल जी के नाम पर अच्छी यूनिवर्सिटी या कोई सामाजिक संस्थान खोल दी जाती तो शायद अटल जी का नाम अमर हो जाता. इसकी जगह यह सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही है. वह केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है.
आजमगढ़ में अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भी दिया जवाब
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं कहीं भी लापता नहीं हूं, मैं यहीं हूं. सीएए और एनआरसी को लेकर बिलरियागंज में महिलाओं के ऊपर जो बर्बरता की गई है, वह निंदनीय है. इस तरह के शर्मनाक कृत्य सरकार और प्रशासन को नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बिलरियागंज में हुई घटना के बाद मैंने तत्काल अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधायक को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया और सभी पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का पूरा प्रयास किया.
हमारे कामों का क्रेडिट ले रही मौजूदा सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के मंत्री प्रदेश के सभी दिलों को 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं. दावे पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछली सरकारों में जो उपकरण लगा दिए गए हैं. उन्हीं से बिजली दी जा रही है. कोई नया काम नहीं किया जा रहा है. जिन कामों को समाजवादी पार्टी ने शुरू किया था, उन्हीं को अमलीजामा पहनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है भाजपा- अखिलेश