बहराइच: जिले के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित अफिलिएटेड सै० नासिर मेहंदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ. इसमें अजंता क्रिकेट क्लब ने लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब को 4 रन से हराकर जीत दर्ज की.
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की अजंता क्रिकेट क्लब
अजंता क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाएं. इसमें अजंता क्रिकेट क्लब बल्लेबाज वात्सल्य ने 58 रन, शाद अहमद ने 45 रन, अमन ने 23 रन, राहुल सिंह ने 20 रन, वैभव सिंह ने 18 रन बनाए.
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 206 रन बनाए. लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज कुणाल ने 47 रन, अमन पासवान 41 और रिआन्स पटेल ने 32 रन बनाए. लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज ने 2 विकेट आशीष और दिव्यांश ने 1-1 विकेट झटके. वहीं अजन्ता क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमन 2, वैभव, आकाश, वत्सल ने 1-1 विकेट लिया.
ये भी पढ़े: निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने चुनाव से पहले दी भाजपा को चेतावनी
मुख्य अतिथि समाजसेवी तेज प्रताप सिंह बबलू विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारिरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है. खेल लोगों के जीवन में खेल भावना अनुशासन में हिम्मत पैदा करता है. इस मौके पर रेफरी अतीक और मनीष, कमेंटर आदिल, डीसीए सचिव इशरत महमूद खान, अध्यक्ष अमित ठाकुर, सचिव जावेद, संरक्षक अटल सिंह, कैलाश यादव और निखिल श्रीवास्तव और अन्य लोग मौजूद रहे.