ETV Bharat / state

बहराइचः मजार बनाकर अवैध कब्जा, हटाने पहुंचा प्रशासन - बहराइच में मजार हटाने पहुंचा प्रशासन

बहराइच जिले में वन विभाग की जमीन पर बाबा हुजूर की मजार बनाकर अवैध कब्जा किया गया है. इस मामले में सोमवार को भी मौके पर अधिकारी पहुंचे और खादिमों से बातचीत कर रात तक आपसी फैसला कर सूचित करने को कहा है.

मजार बनाकर अवैध कब्जा
मजार बनाकर अवैध कब्जा
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:29 AM IST

बहराइचः कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत वनग्राम बिछिया में स्थित बाबा हुजूर की मजार पर सोमवार देर शाम प्रभागीय वनाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने अतिक्रमण का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने नामित किए गए अतिक्रमणकारी खादिमों में से कुछ लोगों से मुलाकात की और चेतावनी देते हुए रात तक फैसला करके सूचित करने को कहा है.

वन विभाग की जमीन पर अवैध मजार
बता दें कि वनग्राम बिछिया में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोग बाबा हुजूर की मजार बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिए हैं. इस प्रकरण में प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया घाट ने बीते दिनों बाबा हुजूर के खादिमान और उनके अधिवक्ता की उपस्थिति में सभी तथ्यों पर विचार करते हुए एक आदेश पारित किया था. इसमें 15 दिनों के भीतर बाबा की मजार समेत खादिमानों द्वारा समस्त अतिक्रमण स्वयं हटाने के आदेश दिए गए थे.

खादिमानों ने नहीं माना आदेश
वहीं कहा गया था कि यदि खादिमानों द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो बाबा की मजार पुलिस बल के साथ हटवाकर कहीं अन्य स्थापित कर दी जाएगी. वहीं अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आएगा उसे पूरा खादिमानों से वसूल किया जाएगा. इस आदेश पर अब तक खादिमानों ने कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद रविवार की देर शाम प्रभागीय वनाधिकारी ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मजार पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था.

रात तक आपसी फैसले का दिया गया समय
वहीं दूसरे दिन सोमवार को एसडीओ यशवंत और वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव की अगुवाई में प्रशासनिक अमला भी बाबा हुजूर की मजार पर पहुंचा. सीओ मोतीपुर कमलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सुजौली हेमन्त कुमार गौड़ मौजूद थे. इन लोगों ने नामित किए गए छह अतिक्रमणकारी खादिमों में से अब्बाश अली, फरमान अली, मो. रफीक से मिलकर उन्हें मजार हटाकर कहीं और स्थापित करने के बारे में कहा. इस बारे में आपसी फैसला कर रात तक सूचित करने को कहा गया है.

बहराइचः कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत वनग्राम बिछिया में स्थित बाबा हुजूर की मजार पर सोमवार देर शाम प्रभागीय वनाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने अतिक्रमण का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने नामित किए गए अतिक्रमणकारी खादिमों में से कुछ लोगों से मुलाकात की और चेतावनी देते हुए रात तक फैसला करके सूचित करने को कहा है.

वन विभाग की जमीन पर अवैध मजार
बता दें कि वनग्राम बिछिया में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोग बाबा हुजूर की मजार बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिए हैं. इस प्रकरण में प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया घाट ने बीते दिनों बाबा हुजूर के खादिमान और उनके अधिवक्ता की उपस्थिति में सभी तथ्यों पर विचार करते हुए एक आदेश पारित किया था. इसमें 15 दिनों के भीतर बाबा की मजार समेत खादिमानों द्वारा समस्त अतिक्रमण स्वयं हटाने के आदेश दिए गए थे.

खादिमानों ने नहीं माना आदेश
वहीं कहा गया था कि यदि खादिमानों द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो बाबा की मजार पुलिस बल के साथ हटवाकर कहीं अन्य स्थापित कर दी जाएगी. वहीं अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आएगा उसे पूरा खादिमानों से वसूल किया जाएगा. इस आदेश पर अब तक खादिमानों ने कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद रविवार की देर शाम प्रभागीय वनाधिकारी ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मजार पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था.

रात तक आपसी फैसले का दिया गया समय
वहीं दूसरे दिन सोमवार को एसडीओ यशवंत और वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव की अगुवाई में प्रशासनिक अमला भी बाबा हुजूर की मजार पर पहुंचा. सीओ मोतीपुर कमलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सुजौली हेमन्त कुमार गौड़ मौजूद थे. इन लोगों ने नामित किए गए छह अतिक्रमणकारी खादिमों में से अब्बाश अली, फरमान अली, मो. रफीक से मिलकर उन्हें मजार हटाकर कहीं और स्थापित करने के बारे में कहा. इस बारे में आपसी फैसला कर रात तक सूचित करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.