बहराइच: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का क्रम जारी है. परिषद के सदस्य अब कस्बों में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने और कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन करने के अभियान में लगे हैं.
कोरोना योद्धाओं का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जताया आभार
मिहीपुरवा कस्बे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हुए पेंटिंग के जरिए समाज को संदेश देने का काम कर रहे हैं. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख उत्कर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ कोरोना योद्धाओं की जारी जंग से हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासी कोरोना योद्धाओं के सदा आभारी रहेंगे. हमें उनका सम्मान करना चाहिए तथा उनकी तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.
इस अवसर पर बलहा खंड व्यवस्था प्रमुख अमित वर्मा, मिहीपुरवा खंड व्यवस्था प्रमुख रामसिंह चौधरी, अपूर्वा प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली, अरशद, कृष्णा शर्मा, अभिषेक गोंड, रविकांत दीक्षित, हरिओम शर्मा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.