बहराइच: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का बुधवार को निर्धारण कर दिया. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 54301 परीक्षार्थियों के लिए 96 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार 6 केंद्र बढ़ाए गए हैं.
जिले में 290 माध्यमिक विद्यालय हैं. इनमें 28 अशासकीय, 35 राजकीय और 227 मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं. इन विद्यालयों के 54301 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे. इसमें हाईस्कूल के 32053 और इंटर के 22248 परीक्षार्थी शामिल हैं. कोरोना के चलते कॉलेजों में प्रभावित पढ़ाई और परीक्षा को लेकर चले रहे असमंजस के बीच माध्यमिक परीक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र घोषित कर दिए हैं. इस बार 96 काॅलेजों को केंद्र बनाया गया हैं. पिछले साल 87 कॉलेजों में ही परीक्षा कराई गई थी.
ये व्यवस्थाएं नई होंगी
नकलविहीन परीक्षा और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए सरकार ने कई बदलाव किए हैं. एक की जगह दो-दो सीसीटीवी कैमरे हर कक्ष में लगाए जाएंगे. कक्ष निरीक्षकों के पास वॉयस रिकॉर्डिंग मशीन भी होगी. 33.4 वर्ग मीटर दायरे में 10 और 501 वर्गमीटर में अधिकतम 150 से 160 परीक्षार्थी ही बैठेंगे.
4 फरवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बनाए गए कॉलेजों के बोर्ड परीक्षा को लेकर आपत्ति और प्रत्यावेदन के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया है. इस दौरान सुधार और विसंगतियों को दूर किया जाएगा. इसके बाद आने वाले आवेदन अमान्य होंगे.