बहराइच: मुठभेड़ में रुपईडीहा पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार इनामी श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुरवा खांवाकला का निवासी है. वह नगर कोतवाली क्षेत्र से 2005 में फरार हुआ था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर अर्से से जाल बिछा रही थी. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देश पर इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों को जाल बिछाया गया था.
बीती रात मुखबिर की सूचना पर रुपईडीहा पुलिस ने खैरहनिया जंगल के पास कृत्रिम गर्भाधान केंद्र के सन्निकट तिराहे पर घेराबंदी की. रात के लगभग 10.50 बजे इनामी बदमाश अखलाख उर्फ अकलाख को वन वैरियर के पास आता देख मुखबिर ने इशारा किया. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे आत्म समर्पण के लिए ललकारा, लेकिन उसने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने की कोशिश करने लगा. तब पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग कर डराने की कोशिश की, लेकिन उसे रुकता न देख पुलिस ने पैर में गोली मार कर अपराधी को दबोच लिया. उसके पास से 315 बोर का एक अदद कट्टा, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
16 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
आरोपी नगर कोतवाली क्षेत्र से 2005 में फरार हुआ था. पशु तस्करी समेत कई तरह के अपराधों में वह 1995 से सक्रिय था. उस पर श्रावस्ती एवं बहराइच जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे में दर्ज हैं. कोतवाली देहात में 2005 में दर्ज मुकदमा संख्या 186 के तहत उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. वह 2005 में देहात कोतवाली से पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला था. तब से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. पशु तस्करी का संगठित गिरोह संचालित करने वाला अकलाख ज्यादातर समय पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में शरण लिए रहता था.
इसे भी पढे़ं- मासूम की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार