बहराइच: मोतीपुर थाना क्षेत्र के शोभापुरवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से 12 घर जलकर खाक हो गए. आग में चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई. वहीं, लगभग 15 लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना दमकलकर्मियों को दी. इसके बावजूद घंटों बाद भी मौके पर दमकलकर्मी नहीं पहुंचे. ग्रामीणों ने ही कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.
12 घर जलकर खाक
ग्राम पंचायत मनगौढिया के शोभापुरवा निवासी वैशराम के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटों में घिरे परिवारजन जान बचाकर घर से बाहर भागे और शोर मचाया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. गांव में चल रही तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते आग ने गांव निवासी परिक्रमा, शमसेर, कीढी, बलराम, संदीप, मुकेश, छोटू, जगदीश, भगवन्ती, हरखराम, शत्रुघ्न के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें- चोरों को प्लाईवुड की दुकान में नहीं मिली नगदी तो लगा दी आग
राजस्वकर्मियों ने किया क्षति का आंकलन
ग्रामीणों के सामने उनके आशियाने धूं-धूंकर जलने लगे. आग की चपेट में आकर चार मवेशियों की मौत हो गई. सूचना के बाद भी जब दमकलकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे तो सपा नेता किशारीलाल ने इंजन चलवाकर आग बुझवाने में ग्रामीणों की मदद की. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल मुकेश यादव और यूपी 112 पुलिस के अलावा थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. राजस्वकर्मियों ने आग से होने वाले क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है.