बागपतः बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है. आरोप है कि युवक के दोस्तों ने ही उसे घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पीछे मामूली कहासुनी को वजह मानकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक सन्नी पुत्र संजीव के परिजनों ने बताया कि सन्नी की उसके दोस्त धीरज के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. शनिवार रात धीरज सन्नी को घर से बुलाकर ले गया था और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने दोस्त (धीरज) के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह बताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहुलओं से जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या की ठोस वजह पता चलेगी.
पढ़ेंः किशोर की पीट पीटकर हत्या पर परिजनों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक युवक उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी. वहीं, इस खुलासे से मृतक के परिजन संतुस्ट नहीं हैं और मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेकर मेरठ बड़ौत रोड पर बैठ गए हैं.
पढ़ेंः साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले, प्रेमी जोड़े ने शादी रचाकर लगाई फांसी