बागपतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 'बेमिसाल बागपत अद्वितीय नारी' नाम से अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद की उन महिलाओं और बेटियों की कहानियों को सबके सामने लाना है जिन्होंने विपरीत परिस्तिथियों के बावजूद अपने अदम्य साहस और हौसले के बल पर जीवन में मुकाम हासिल किया है, जिससे जिले की बेटियों को प्रेरणा मिल सके.
अपनी स्टोरी साझा करने का माध्यम
बेमिसाल बागपत, अद्वितीय नारी अभियान के तहत अपनी कहानी की जीवन यात्रा को महिलाएं 3 माध्यम से साझा कर सकती हैं. आप अपनी या अपने आसपास की किसी महिला की कहानी ( उसकी अनुमति पर ) फेसबुक अकाउंट, ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट कर सकते हैं. यदि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट कर रहे हैं तो ऐसी कहानी पोस्ट करते हुए आपको बेमिसाल बागपत के फेसबुक पेज के लिए पेज को लाइक और टैग करना होगा. साथ सूचना विभाग के पेज को भी लाइक और टैग करना होगा. इसके अतिरिक्त #बेमिसाल बागपत और #अद्वितीय नारी हैशटैग अपनी पोस्ट में अनिवार्य रूप से उपयोग करने होंगे.
यह भी पढ़ेंः-रामपुर जेल से शबनम का फोटो वायरल, दो सिपाही निलंबित
यदि आप अपने ट्वीटर एकाउंट से इसे पोस्ट कर रहे हैं तो ऐसी कहानी ट्वीट करते हुए आपको ' बेमिसाल बागपत के ट्वीटर हैंडल @bemishalbaghpat को फॉलो और टैग करना होगा. साथ ही @bagpatdm को फॉलो और टैग करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा हैशटैग भी लगाने होंगे.
ईमेल के माध्यम से भी कर सकते स्टोरी साझा
यदि आप अपनी कहानी की ऑडियो, वीडियो और लेख मेल करना चाहते हैं तो आप bemishalbaghpat@gmail.com पर भेज सकते हैं.