ETV Bharat / state

बागपत: गोवंश के अवशेष मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के बागपत के टीकरी कस्बे के जंगल से गोकशी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस पर लापरवाही और मामले को दबाने का आरोप लगाया है.

गोकशी मामले में पुलिस पर उठे सवाल
गोकशी मामले में पुलिस पर उठे सवाल
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:53 AM IST

बागपत: जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे के जंगल से गोकशी का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने पर विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया है.

बता दें की जिले के टीकरी कस्बे के जंगल से गोकशी का मामला सामने आया था. इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी, फिर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और मामले को दबाने की कोशिश की. ग्रामीणों की माने तो टीकरी कस्बे के जंगल में गोकशी की सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में लगी रही.

गोकशी मामले में पुलिस पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से पूर्व में भी किसान को समझा-बुझाकर खेत के एक हिस्से में गोवंश के कुछ अवशेषों को वहीं जमीन में दफन करा दिया गया था. वहीं इसकी सूचना विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ को मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में पशु चिकित्सकों को बुलवा लिया. मौके से भारी संख्या में पड़े मिले गोवंश के अवशेषों की जांच के लिए नमूने लेकर लैब में भिजवाकर उन्हें खेत मे दफन करा दिया गया.

गोकशी प्रकरण में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. ऐसी परिस्थिति में बागपत पुलिस पर सवाल खड़ा होता कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस गौ तस्करों पर आखिर क्यों लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

इस प्रकरण पर भी पुलिस सिर्फ जांच करने की बात तो कर रही है, लेकिन जांच कब होगी ये कहना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

बागपत: जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे के जंगल से गोकशी का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने पर विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया है.

बता दें की जिले के टीकरी कस्बे के जंगल से गोकशी का मामला सामने आया था. इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी, फिर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और मामले को दबाने की कोशिश की. ग्रामीणों की माने तो टीकरी कस्बे के जंगल में गोकशी की सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में लगी रही.

गोकशी मामले में पुलिस पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से पूर्व में भी किसान को समझा-बुझाकर खेत के एक हिस्से में गोवंश के कुछ अवशेषों को वहीं जमीन में दफन करा दिया गया था. वहीं इसकी सूचना विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ को मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में पशु चिकित्सकों को बुलवा लिया. मौके से भारी संख्या में पड़े मिले गोवंश के अवशेषों की जांच के लिए नमूने लेकर लैब में भिजवाकर उन्हें खेत मे दफन करा दिया गया.

गोकशी प्रकरण में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. ऐसी परिस्थिति में बागपत पुलिस पर सवाल खड़ा होता कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस गौ तस्करों पर आखिर क्यों लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

इस प्रकरण पर भी पुलिस सिर्फ जांच करने की बात तो कर रही है, लेकिन जांच कब होगी ये कहना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.