ETV Bharat / state

बागपत पुलिस के एनकाउंटर पर उठे सवाल, वायरल वीडियो से हुई फजीहत

यूपी की बागपत पुलिस ने एक व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान पकड़ा. इस बीच दो अलग-अलग वीडियो के सामने आने से मुठभेड़ संदेह के घेरे में आ गई है.

मुठभेड़ पर सवाल
मुठभेड़ पर सवाल
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:23 AM IST

बागपत: जिले में धड़ाधड़ एनकाउंटर कर वाहवाही लूट रही योगी की पुलिस जल्दबाजी में कुछ ऐसा कर बैठी कि अब एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी घटना के संबंध में वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक वीडियो में पुलिस आरोपित बदमाश और पीड़ित व्यापारी के साथ खड़ी है और व्यापारी का लूटा लाइसेंसी रिवाल्वर और बदमाश के पास से बरामद तमंचा दिखा रही है. यह वीडियो दिन के समय का है. इसी घटना का दूसरा वीडियो रात का है, जिनमें पुलिस इसी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल होना दिखाकर उसके साथी को फरार बता रही है.

baghpat news
गिरफ्तार बदमाश साकिब उर्फ राका

बदमाश के पैर में गोली लगी हुई है और दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. एक ही बदमाश के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर बागपत कोतवाली पुलिस की फजीहत करा रहे हैं. पुलिस अधिकारी वीडियो वायरल होने के बाद अपना बयान देने से बच रहे हैं.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 20 मार्च को दिन में गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले व्यापारी जोधसिंह बागपत में अपने जानकार के यहां लधवाड़ी गांव में आ रहे थे. वह लाइसेंसी पिस्टल के साथ बस में बैठे थे, इसी दौरान एक बदमाश ने उन्हें तमंचा सटा दिया और रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी ने बदमाश को दबोच लिया और यात्रियों की मदद से उसे 112 पीआरवी पर तैनात पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें दो तीन सिपाही, एक बदमाश और पीड़ित व्यापारी खड़ा है. बदमाश का तमंचा और व्यापारी की रिवाल्वर पुलिस लेकर बदमाश से पूछताछ और व्यापारी से घटना की जानकारी ले रही है. गाजियाबाद के ही गांव चिरौड़ी गांव का रहने वाला बदमाश साकिब उर्फ राका पुलिस को बता रहा है कि उसे रिवाल्वर इसलिए छीनना था जिससे कि वह अपने दो भाइयों के अलावा गांव में एक-दो मर्डर और भी करने की बात कह रहा है, जबकि व्यापारी जोध सिंह वीडियो में अपने साथ हुई घटना बता रहा रहा है.

बागपत: जिले में धड़ाधड़ एनकाउंटर कर वाहवाही लूट रही योगी की पुलिस जल्दबाजी में कुछ ऐसा कर बैठी कि अब एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी घटना के संबंध में वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक वीडियो में पुलिस आरोपित बदमाश और पीड़ित व्यापारी के साथ खड़ी है और व्यापारी का लूटा लाइसेंसी रिवाल्वर और बदमाश के पास से बरामद तमंचा दिखा रही है. यह वीडियो दिन के समय का है. इसी घटना का दूसरा वीडियो रात का है, जिनमें पुलिस इसी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल होना दिखाकर उसके साथी को फरार बता रही है.

baghpat news
गिरफ्तार बदमाश साकिब उर्फ राका

बदमाश के पैर में गोली लगी हुई है और दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. एक ही बदमाश के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर बागपत कोतवाली पुलिस की फजीहत करा रहे हैं. पुलिस अधिकारी वीडियो वायरल होने के बाद अपना बयान देने से बच रहे हैं.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 20 मार्च को दिन में गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले व्यापारी जोधसिंह बागपत में अपने जानकार के यहां लधवाड़ी गांव में आ रहे थे. वह लाइसेंसी पिस्टल के साथ बस में बैठे थे, इसी दौरान एक बदमाश ने उन्हें तमंचा सटा दिया और रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी ने बदमाश को दबोच लिया और यात्रियों की मदद से उसे 112 पीआरवी पर तैनात पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें दो तीन सिपाही, एक बदमाश और पीड़ित व्यापारी खड़ा है. बदमाश का तमंचा और व्यापारी की रिवाल्वर पुलिस लेकर बदमाश से पूछताछ और व्यापारी से घटना की जानकारी ले रही है. गाजियाबाद के ही गांव चिरौड़ी गांव का रहने वाला बदमाश साकिब उर्फ राका पुलिस को बता रहा है कि उसे रिवाल्वर इसलिए छीनना था जिससे कि वह अपने दो भाइयों के अलावा गांव में एक-दो मर्डर और भी करने की बात कह रहा है, जबकि व्यापारी जोध सिंह वीडियो में अपने साथ हुई घटना बता रहा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.