बागपत: त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने वोटरों को मतदान से पहले ही परेशान करना शुरू कर दिया है. सरकारी आंकड़ों में तो चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है, लेकिन प्रत्याशी और उनके दबंग समर्थक वोटर्स को डराने और धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
जाने पूरा मामला
मामला थाना रमाला क्षेत्र के जिवाना गांव का है. यहां पर एक महिला प्रत्याशी के बेटे ने वोटरों को अपने पक्ष में वोट न देने पर जान से मारने की धमकी तक दी है. प्रधान पद के प्रत्याशी के पुत्र ने रात्रि में वोटर को हथियार दिखाते हुए खुलेआम धमकी दी कि यदि हमारे पक्ष में मतदान नहीं किया तो जान से मार देंगे. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
धमकी मिलने के बाद से वोटर का पूरा परिवार डरा-सहमा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.