ETV Bharat / state

बागपत में मतदान केंद्र पर मर्यादा भूले एएसपी, प्रत्याशी से की गाली-गलौच, Video Viral - Bareilly Mirganj Nagar Panchayat

बागपत में मतदान केंद्र पर विवाद के बाद निर्दलीय प्रत्याशी को एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने हिरासत में लेने के बाद कोतवाली भेज दिया. इसके साथ ही बरेली में एक प्रत्याशी ने मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया. इसी तरह दोनों ही मामलों में प्रत्याशियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

मीरगंज नगर पंचायत
मीरगंज नगर पंचायत
author img

By

Published : May 11, 2023, 11:02 PM IST

मतदान केंद्र पर मर्यादा भूले एएसपी मनीष कुमार मिश्र.

बागपत/बरेली: यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 38 जिलों में संपन्न हो गया. बड़ौत शहर में वीर स्मारक इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर एजेंटों की शिकायत के बाद एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एडीएम प्रतिपाल चौहान पहुंच गए. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद एएसपी निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बागपत के वीर स्मारक इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर शिकायत के बाद एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एडीएम प्रतिपाल चौहान एजेंटों को लाइन में लगाकर शांति का पाठ पढ़ा रहे थे. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कंडेरा बीच में खड़े होकर अपनी बात रखने लगे. इस बात से नाराज एएसपी ने गाली गलौच करते हुए प्रत्याशी की क्लास लगाई. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. मामले को लेकर डीएम राजकमल यादव और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जनपद में शांति के साथ चुनाव संपन्न हो गया.

बरेली में मतदाता को प्रत्याशी ने जडा थप्पडः बरेली के मीरगंज नगर पंचायत तहसील परिषद में पोलिंग बूथ का बनाया गया था. यहां पर मतदाता दूसरी जगह से वोट डालने के लिए तहसील परिसर पहुंचे थे. यहां फर्जी मतदान करने आए युवक को निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने देख लिया. उसका पहचान पत्र और आधार कार्ड दूसरी जगह का निकला. इसके बाद बूथ पर तैनात एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. फर्जी मतदान करने आए युवक के साथ धक्का-मुक्की के बीच थप्पड़ जड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा, दूसरे चरण के मतदान में भाजपा ने सरकार के संरक्षण में जमकर की धांधली

मतदान केंद्र पर मर्यादा भूले एएसपी मनीष कुमार मिश्र.

बागपत/बरेली: यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 38 जिलों में संपन्न हो गया. बड़ौत शहर में वीर स्मारक इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर एजेंटों की शिकायत के बाद एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एडीएम प्रतिपाल चौहान पहुंच गए. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद एएसपी निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बागपत के वीर स्मारक इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर शिकायत के बाद एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एडीएम प्रतिपाल चौहान एजेंटों को लाइन में लगाकर शांति का पाठ पढ़ा रहे थे. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कंडेरा बीच में खड़े होकर अपनी बात रखने लगे. इस बात से नाराज एएसपी ने गाली गलौच करते हुए प्रत्याशी की क्लास लगाई. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. मामले को लेकर डीएम राजकमल यादव और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जनपद में शांति के साथ चुनाव संपन्न हो गया.

बरेली में मतदाता को प्रत्याशी ने जडा थप्पडः बरेली के मीरगंज नगर पंचायत तहसील परिषद में पोलिंग बूथ का बनाया गया था. यहां पर मतदाता दूसरी जगह से वोट डालने के लिए तहसील परिसर पहुंचे थे. यहां फर्जी मतदान करने आए युवक को निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने देख लिया. उसका पहचान पत्र और आधार कार्ड दूसरी जगह का निकला. इसके बाद बूथ पर तैनात एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. फर्जी मतदान करने आए युवक के साथ धक्का-मुक्की के बीच थप्पड़ जड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा, दूसरे चरण के मतदान में भाजपा ने सरकार के संरक्षण में जमकर की धांधली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.