बागपत: बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के लोहड्डा मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. इस दौरान एक बदमाश फायरिंग करता हुआ भाग निकला. दोनों के पास से पांच कारतूस, एक बाइक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों बदमाशों ने कुख्यात अपराधी सुनील राठी के नाम से दो व्यापारियों से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लोहड्डा अंदर बाइपास पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक पर तीन युवकों को रोका, लेकिन तीनों युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश तमंचे से फायरिंग करता हुआ भाग गया. पुलिस ने घायल बदमाश सौरभ राणा और अब्दुल कादिर को अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ की जानकारी होने पर सीओ आलोक सिंह और एसपी मनीष कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
व्यापारियों से मांगी थी रंगदारी
अब्दुल कादिर, सौरभ राणा और यश चौधरी बड़ोत के पट्टी चौधरान के रहने वाले हैं. तीनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले बड़ोत के दो व्यापारियों से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. एक व्यापारी से पांच और दूसरे व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. दोनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की थी. मुठभेड़ के दौरान भागे तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.