बागपत : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई ) पर उस वक़्त हादसा हो गया जब शामली के कैराना से गाजियाबाद जा रहा पीएसी जवानों से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक में करीब 22 जवान सवार थे. सभी जवान घायल हैं. इनमें 15 जवानों को ज्यादा चोट आयी है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : राजकीय संप्रेषण गृह के 50 बाल कैदी कोरोना पॉजिटिव
यह हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के मवीकला टोल प्लाजा के पास हुआ. ट्रक चालक के मुताबिक ट्रक का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया. इससे ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बागपत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. यहां उनका उपचार चल रहा है.
15 जवानों को आयी ज्यादा चोट
सीओ खेकड़ा एमएस रावत ने बताया कि पीएससी 47 बटालियन का ट्रक शामली से गाज़ियाबाद जा रहा था. पेरिफेरल पर चढ़ते ही टोल प्लाजा से एक किलोमीटर आगे ट्रक पलट गया. इसमें 22 जवान थे 22 जवानों में करीब 15 जवान घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल और सीएचसी बागपत लाया गया है. इनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जिन्हें हड्डी और पैर में चोट आई है, उन्हें रेफर किया जा रहा है. बाकी सबको प्रथमिक उपचार देकर छुट्टी दी जा रही है.