बागपत: जिले में खेकड़ा थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया. बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई हजारों की नकदी, बाइक, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने तीनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.
बदमाशों ने लगातार दो घटनाओं को दिया था अंजाम
- खेकड़ा थाना क्षेत्र में डूंडाहेड़ा नाले के पास दो सितंबर को सुरेश चंद पुत्र शेरपाल निवासी अशोक नगर मंडोली रोड शाहदरा दिल्ली से तीन बदमाशों ने बाइक, 9700 रुपये लूट लिए थे.
- दूसरी घटना तीन सितंबर की है, जहां डूंडाहेड़ा पेट्रोल पंप के पास से शौकीन पुत्र बरकत अली, निवासी बब्लू गार्डन निठोरा रोड थाना लोनी जनपद गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला से 40 हजार रुपये की लूट की थी.
- सूचना मिलने पर काशीराम कॉलोनी खेकड़ा के पास से तीनों बदमाश आशीष पुत्र राजकिरन, निखिल, मोनू राठी को गिरफ्तार किया गया.
- बदमाशों के पास से 19,800 रुपये, बाइक, 315 बोर के दो तमंचे समेत कारतूस बरामद किए गए.
गुरुवार को खेकड़ा थानाध्यक्ष अजय शर्मा ने एक सूचना पर काशीराम कॉलोनी खेकड़ा के पास से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों बदमाशों ने लूट की दोनों घटनाओं का खुलासा किया. उनके पास से लूट के 19,800 रुपये, बाइक, 315 बोर के दो तमंचे समेत कारतूस बरामद किए गए हैं.
अनिल कुमार शिशौदिया, अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत