बागपत: यूपी के बागपत में चोरों के सब्जियां चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां चोरों से सब्जियों को बचाने के लिए अब किसान खेतों की पहरेदारी कर रहे हैं. ताकि उनकी मेहनत से उगाई सब्जियों पर कोई चोर हाथ साफ न कर सके. दरअसल, ये मामला जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के सूजती गांव का है, जहां सब्जियों की खेती करने वाले किसान इन दिनों खासा परेशान नज़र आ रहे हैं, क्योंकि उनकी मेहनत से उगाई सब्जियों पर चोरों की नजर है.
ऐसे में मौका पाते ही चोर खेतों से सब्जियों उड़ा ले जा रहे हैं. यही वजह है कि इन चोरियों से परेशान किसान अब अपने खेतों की पहरेदारी कर रहे हैं. सब्जी की खेती करने वाले कृषक यशवीर सिंह बताते हैं कि वो पहले गन्ने की फसल बोते थे. खर्चे की पूर्ति नहीं होने की सूरत में उन्होंने सब्जी बोनी शुरू की, लेकिन आज यहां आलम यह है कि उनकी मेहनत को चोर पलक झपकते ही उड़ा ले जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जहां एक ओर बढ़ती महंगाई और आवारा पशु किसानों के लिए मुसीबत हुए हैं तो वहीं, दूसरी ओर खेतों से सब्जियों की चोरी की घटना ने उनकी परेशानियों को और अधिक बढ़ाने का काम किया है. यही वजह है कि अब वे अपने खेतों की रात को जगकर पहरेदारी करते हैं.एक अन्य किसान ने बताया कि खेतों में बढ़ी चोरी की घटनाओं ने उनकी दिक्कतें बढ़ा दी हैं, क्योंकि 16-17 हजार रुपये प्रति बीघा की दर से वो एक निर्धारित समयावधि के लिए खेत लेते हैं और तो और आज फसल सस्ती और तेल महंगा हो गया है.
इसीलिए यहां फसलों की निगरानी जरूरी हो गई है. अक्सर यहां चोर खेतों से सब्जियां चोरी कर लेते हैं, जिससे हमे खासा नुकसान होता है. अबकी बढ़ती महंगाई और बाजार की मांग को देखते हुए गोभी-भिंडी की खेती की है. पिछले साल 1600 रुपये कुंतल की दर से गेहूं बिका था, लेकिन बाद में सरकार ने खरीदी रोक दी थी. जिसके कारण 8 दिनों तक गेहूं को लेकर मंडी में पड़ा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप