ETV Bharat / state

बागपत: कई महीनों से नहीं मिला गन्ना किसानों को भुगतान, डीएम ने चीनी मिलों को दिए निर्देश - Sugarcane farmers

उत्तर प्रदेश के बागपत में सरकार ने किसानों का बकाया भुगतान सत्र से पहले करने के आदेश दिए हैं. इनमें सबसे अधिक एससीबीसी शुगर मिल मलकपुर ने किसानों को करीब 109 करोड़ रुपये अभी तक भुगतान नहीं किया है.

कई महीनों से नहीं हुआ गन्ना किसानों का भुगतान.
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 8:10 AM IST

बागपत: जिले में सरकार गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सख्त रुख अपना रही है. किसानों का बकाया भुगतान सत्र से पहले करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके चलते बागपत के डीएम ने 3 चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं और भुगतान नहीं होने पर शुगर मिलों को आरसी जारी करने की चेतावनी दी है.

कई महीनों से नहीं हुआ गन्ना किसानों का भुगतान.

जिलाधिकारी ने दिए किसानों का भुगतान करने के आदेश

  • बागपत जिले में तीन शुगर चीनी मिलें हैं.
  • रमाला, बागपत सहकारी शुगर मील और एसबीईसी शुगर मिल मलकपुर प्राइवेट मिल हैं.
  • इनमें सबसे अधिक एससीबीसी शुगर मिल मलकपुर और बकाया किसानों को करीब 109 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया है.
  • जिससे किसानों के सामने भुखमरी जैसे हालात हो रहे हैं.
  • जिला प्रशासन के सख्त रुख अपनाते ही शुगर चीनी मिलों ने 48 करोड़ भुगतान कर दिया और बकाया इसी महीने अदा करने का वादा किया है.

बागपत: जिले में सरकार गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सख्त रुख अपना रही है. किसानों का बकाया भुगतान सत्र से पहले करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके चलते बागपत के डीएम ने 3 चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं और भुगतान नहीं होने पर शुगर मिलों को आरसी जारी करने की चेतावनी दी है.

कई महीनों से नहीं हुआ गन्ना किसानों का भुगतान.

जिलाधिकारी ने दिए किसानों का भुगतान करने के आदेश

  • बागपत जिले में तीन शुगर चीनी मिलें हैं.
  • रमाला, बागपत सहकारी शुगर मील और एसबीईसी शुगर मिल मलकपुर प्राइवेट मिल हैं.
  • इनमें सबसे अधिक एससीबीसी शुगर मिल मलकपुर और बकाया किसानों को करीब 109 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया है.
  • जिससे किसानों के सामने भुखमरी जैसे हालात हो रहे हैं.
  • जिला प्रशासन के सख्त रुख अपनाते ही शुगर चीनी मिलों ने 48 करोड़ भुगतान कर दिया और बकाया इसी महीने अदा करने का वादा किया है.
Intro:बागपत में गन्ना प्राइस से पहले सरकार ने गन्ना भुगतान को लेकर सख्त रुख अपना रही है। किसानों का बकाया भुगतान कराए सत्र से पहले करने के आदेश दिए हैं। जिसके चलते बागपत के डीएम ने 3 चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं और भुगतान नहीं होने पर शुगर मिलों को आरसी जारी करने की चेतावनी दे दी है।


Body:बागपत के जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। गन्ना किसानों का बकाया को लेकर किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर 25 अक्टूबर तक गन्ना भुगतान नहीं किया क्या चीनी मिल के खिलाफ आरसी जारी कर दी जाएगी।
बागपत जिले में तीन शुगर चीनी मिल है जिसमें से रमाला और बागपत सहकारी शुगर मील एसबीईसी शुगर मिल मलकपुर प्राइवेट मिला है। इनमें सबसे अधिक एससीबीसी शुगर मिल मलकपुर और बकाया किसानों को करीब 109 करोड रुपए गन्ने का भुगतान बकाया। जिससे शुगर नील किसानों को नहीं दे रही है और किसानों के सामने भुखमरी जैसे हालात हो रहे हैं। जैसे ही जिला प्रशासन ने शुगर मिल पर सख्त रुख अपनाया तो शुगर चीनी मिलों ने ₹48 करोड़ भुगतान कर दिया और बकाया इसी महीने अदा करने का वादा किया है जबकि वहीं बाकी और भुगतान की विदाई से पहले बात कर रहे हैं और सहकारी मिलों को जल्द से अनुदान मिलने ही भुगतान कर दिया जाएगा आपका तो 2019 में 25 अक्टूबर से किसानों का भुगतान करने के लिए।

बाईट जिलाधिकारी शकुंतला गौतम बागपत


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.