बागपत: जिले में सरकार गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सख्त रुख अपना रही है. किसानों का बकाया भुगतान सत्र से पहले करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके चलते बागपत के डीएम ने 3 चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं और भुगतान नहीं होने पर शुगर मिलों को आरसी जारी करने की चेतावनी दी है.
जिलाधिकारी ने दिए किसानों का भुगतान करने के आदेश
- बागपत जिले में तीन शुगर चीनी मिलें हैं.
- रमाला, बागपत सहकारी शुगर मील और एसबीईसी शुगर मिल मलकपुर प्राइवेट मिल हैं.
- इनमें सबसे अधिक एससीबीसी शुगर मिल मलकपुर और बकाया किसानों को करीब 109 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया है.
- जिससे किसानों के सामने भुखमरी जैसे हालात हो रहे हैं.
- जिला प्रशासन के सख्त रुख अपनाते ही शुगर चीनी मिलों ने 48 करोड़ भुगतान कर दिया और बकाया इसी महीने अदा करने का वादा किया है.