बागपत : यूपी में पंचायत चुनाव के लिए हरियाणा राज्य से शराब की तस्करी जोरों पर हो रही है. वहीं, पुलिस प्रशासन तस्करी रोकने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में रविवार को बागपत की चांदीनगर पुलिस को हरियाणा से शराब की तस्करी कर ला रहे तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया. घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तस्कर का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब, हथियार और एक कार बरामद किया है. घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार तस्कर की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कार की टक्कर से टैक्सी पलटी, चालक की मौत
सीओ खेकड़ा एमएस रावत ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम विजय उर्फ बिजेन्द्र है. वह निड़ाना थाना लाखन माजरा, रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस फरार तस्कर गोलू की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बरामद कार से हरियाण मार्का 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके अलावा मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.