बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव के पास यमुना में नहाने गए 6 युवक नदी में डूब गए, जिनमें से 4 को जिंदा निकाल लिया गया है. वहीं एक युवक की डूबने की वजह से मौत हो गयी. जिसके शव को गोताखोरों ने ढूंढ निकाला, जबकि एक युवक की तलाश की जा रही है. बामनौली गांव के सभी युवक बदरखा में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में मजदूरी करने गए हुए थे.
नदी में नहाने गए छह युवक डूबे
सोमवार को थाना दोघट क्षेत्र के बामनौली गांव से पुष्पेंद्र, रोहित, सुखसोहन, रोहित, बॉबी और रोहित बदरखा गांव में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में मजदूरी करने आए हुए थे. दोपहर में ये सभी युवक यमुना नदी में नहाने के लिए बदरखा गांव के घाट पर पहुंच गए और नदी में नहाने लगे. उसी दौरान वो अचानक गहरे पानी में चले गए. उन्हें डूबते देख आसपास के लाेगों ने शोर मचाया तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने पुष्पेंद्र, सनोज, रोहित और सुखसोहन को जिंदा नदी से बाहर निकाला, लेकिन रोहित और बॉबी का कोई पता नहीं चल सका. बाद में गोताखोरों ने बॉबी के शव को नदी से बाहर निकाला. लेकिन रोहित का अभी तक पता नहीं चल सका है और उसकी तलाश जारी है.