बागपत: होली के मद्देनजर शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के सरकार के आदेशों के बाद बागपत में अबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की कीमत की 447 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है. मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
होली को देखते हुए बॉर्डर की सीमाओं पर आबकारी विभाग शराब तश्करों पर सख्त कार्रवाई करने में जुटी है. इसी के तहत आबकारी विभाग की टीम ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही शराब की खेप से भरे एक केंटर को पकड़ा. इसमें 30 लाश रुपये की कीमत की 447 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई. टीम ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल बागपत जिले की आबकारी विभाग की खेकडा क्षेत्र की इंस्पेक्टर सविता रानी को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके चलते ही आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर हरियाणा के कुंडली की तरफ से आ रहे एक आयशर केंटर को पकड़ लिया. आबकारी विभाग की टीम ने मौके से शराब तस्कर उत्तराखंड के रहने वाले नईक को गिरफ्तार किया है, जो शराब की खेप को हरियाणा से तस्करी कर ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते बिहार लेकर जा रहा था.
इसे भी पढ़ें-बरेली: 9वीं के छात्र ने दी थी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी