ETV Bharat / state

बागपत में चादर लेने के बहाने दुकान में लूट, घटना का लाइव CCTV वीडियो आया सामने - एएसपी बागपत मनीष कुमार मिश्र

बागपत में बुधवार रात बदमाशों ने तमंचे के बल पर दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया (robbery in Baghpat). यह घटना CCTV में कैद हो गई. बदमाश चादर लेने के बहाने दुकान में घुसे थे.

robbery in Baghpat
robbery in Baghpat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:18 PM IST

बागपतः जिले में लूट की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात एक कपड़े की दुकान में तीन युवक चादर लेने के बहान घुसे और तमंचे के बल पर व्यापारी को धमकाते हुए 25 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए (robbery in Baghpat).

पीड़ित ने बताया कि उनकी कपड़े की दुकान है. बुधवार रात के समय वह अपने पिता के साथ दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन युवक आए. तीनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. उन्होंने दुकान में आते ही चादर देने को कहा. जैसे ही वह चादर निकालने लगा. इसी बीच तीनों ने दुकान का शटर गिरा दिया और तमंचे निकालकर धमकाने लगे. बदमाशों ने हाथापाई भी की और 25 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की.

घटना की जानकारी देते एएसपी मनीष कुमार मिश्र

बदमाशों द्वारा इस लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके आधार पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामिणों ने पेड़ से बांधकर पीटा

बागपतः जिले में लूट की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात एक कपड़े की दुकान में तीन युवक चादर लेने के बहान घुसे और तमंचे के बल पर व्यापारी को धमकाते हुए 25 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए (robbery in Baghpat).

पीड़ित ने बताया कि उनकी कपड़े की दुकान है. बुधवार रात के समय वह अपने पिता के साथ दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन युवक आए. तीनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. उन्होंने दुकान में आते ही चादर देने को कहा. जैसे ही वह चादर निकालने लगा. इसी बीच तीनों ने दुकान का शटर गिरा दिया और तमंचे निकालकर धमकाने लगे. बदमाशों ने हाथापाई भी की और 25 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की.

घटना की जानकारी देते एएसपी मनीष कुमार मिश्र

बदमाशों द्वारा इस लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके आधार पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामिणों ने पेड़ से बांधकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.