ETV Bharat / state

बागपत में बंदरों ने रिटायर्ड शिक्षक की जान ले ली, हमले से बचने के प्रयास में छत से गिरकर मौत - Doghat Baghpat

बागपत में छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ रहे बंदरों को भगाने गए रिटायर्ड शिक्षक की जान चली गई. बंदरों के झुंड के हमले से बचने के प्रयास में छत से गिरकर शिक्षक की मौत हो गई.

बागपत में
बागपत में
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 12:13 PM IST

बागपत: जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में मकान की छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ रहे बंदरों को भगाने गए रिटायर्ड शिक्षक की जान चली गई. छत पर पहुंचे शिक्षक पर बंदरों के झुंड ने एक साथ हमला कर दिया. बचने के प्रयास में छत से गिरकर शिक्षक की मौत हो गई.


दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव के राजेंद्र सिंह राजस्थान में सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. वह दो वर्ष पूर्व ही रिटायर हुए थे. बुधवार को राजेंद्र सिंह के मकान की छत पर बंदरों का झुंड पहुंच गया और वहां सूख रहे कपड़ों को बंदरों ने फाड़ना शुरू कर दिया.

इस पर राजेंद्र सिंह डंडा लेकर बंदरों को भगाने के लिए छत पर पहुंचे. उन्हें देखते ही दर्जनों की संख्या में बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए राजेंद्र सिंह दूसरी मंजिल पर लगी खिड़की के सहारे नीचे उतरने लगे. लेकिन, कई बंदर उनके ऊपर एक साथ झपट पड़े. इससे राजेंद्र सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गली में जा गिरे.

बंदरों के हमले में छत से गिरकर शिक्षक की मौत पर दुखी ग्रामीण.

ऊंचाई से गिरने पर राजेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. पड़ोसियों की चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए तो राजेंद्र सिंह को लहूलुहान पाया. आनन-फानन में उन्हें बड़ौत के एक नर्सिंग होम भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में मकान की छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ रहे बंदरों को भगाने गए रिटायर्ड शिक्षक की जान चली गई. छत पर पहुंचे शिक्षक पर बंदरों के झुंड ने एक साथ हमला कर दिया. बचने के प्रयास में छत से गिरकर शिक्षक की मौत हो गई.


दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव के राजेंद्र सिंह राजस्थान में सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. वह दो वर्ष पूर्व ही रिटायर हुए थे. बुधवार को राजेंद्र सिंह के मकान की छत पर बंदरों का झुंड पहुंच गया और वहां सूख रहे कपड़ों को बंदरों ने फाड़ना शुरू कर दिया.

इस पर राजेंद्र सिंह डंडा लेकर बंदरों को भगाने के लिए छत पर पहुंचे. उन्हें देखते ही दर्जनों की संख्या में बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए राजेंद्र सिंह दूसरी मंजिल पर लगी खिड़की के सहारे नीचे उतरने लगे. लेकिन, कई बंदर उनके ऊपर एक साथ झपट पड़े. इससे राजेंद्र सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गली में जा गिरे.

बंदरों के हमले में छत से गिरकर शिक्षक की मौत पर दुखी ग्रामीण.

ऊंचाई से गिरने पर राजेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. पड़ोसियों की चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए तो राजेंद्र सिंह को लहूलुहान पाया. आनन-फानन में उन्हें बड़ौत के एक नर्सिंग होम भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 9, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.