ETV Bharat / state

बागपत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद डेढ़ लाख में समझौते का दबाव - बागपत समाचार

उत्तर प्रदेश के बागपत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रभावशाली लोग उसपर डेढ़ लाख रुपये में समझौते का दबाव बना रहे हैं. पुलिस आरोप के आधार पर जांच में जुट गई है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद डेढ़ लाख में समझौते का दबाव
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद डेढ़ लाख में समझौते का दबाव
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:23 AM IST

बागपत: जनपद में रेप के बाद पीड़िता पर डेढ़ लाख रुपये में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं पीड़िता ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि वह रेप का मामला दर्ज कराने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का ही मामला दर्ज किया. वहीं इस बारे में बड़ौत सीओ आलोक सिंह का कहना है कि नाबालिग से रेप की खबर मिली है. घटना को लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला
मामला बड़ौत थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. नाबालिग की शिकायत है कि मंगलवार को रात के समय गांव के एक युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी को पकड़ भी लिया गया जिसके बाद दो युवक आरोपी को छुड़ा ले गए. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब वह लोग इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने मुकदमा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का दर्ज कर लिया.

जानकारी देते सीओ बडौत.

समझौता का बनाया जा रहा दबाव
इसके बाद जब गांव के कई लोगों के साथ पीड़ित परिजन सही धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो गांव के कुछ प्रभावशाली लोग आरोपियों के पक्ष में खड़े हो गए और एक लाख रुपया लेकर समझौता कराने का प्रयास करने लगे. पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि जब उन्होंने एक लाख रुपये लेने से मना कर दिया तो प्रभावशाली लोगों ने डेढ़ लाख रुपये देने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि गांव में लगातार उनपर समझौता करने का दबाव डाला जा रहा है.

क्या बोले सीओ बड़ौत
इस बारे में सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आरोपियों की तलाश की गई है. वहीं उन्होंने पीड़िता के परिवार पर समझौते का दबाव बनाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि ये बात लड़की ने थाने पर अपने बयान में नहीं बताई है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ से तंग आकर पलायन को मजबूर हुआ परिवार

बागपत: जनपद में रेप के बाद पीड़िता पर डेढ़ लाख रुपये में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं पीड़िता ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि वह रेप का मामला दर्ज कराने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का ही मामला दर्ज किया. वहीं इस बारे में बड़ौत सीओ आलोक सिंह का कहना है कि नाबालिग से रेप की खबर मिली है. घटना को लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला
मामला बड़ौत थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. नाबालिग की शिकायत है कि मंगलवार को रात के समय गांव के एक युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी को पकड़ भी लिया गया जिसके बाद दो युवक आरोपी को छुड़ा ले गए. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब वह लोग इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने मुकदमा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का दर्ज कर लिया.

जानकारी देते सीओ बडौत.

समझौता का बनाया जा रहा दबाव
इसके बाद जब गांव के कई लोगों के साथ पीड़ित परिजन सही धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो गांव के कुछ प्रभावशाली लोग आरोपियों के पक्ष में खड़े हो गए और एक लाख रुपया लेकर समझौता कराने का प्रयास करने लगे. पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि जब उन्होंने एक लाख रुपये लेने से मना कर दिया तो प्रभावशाली लोगों ने डेढ़ लाख रुपये देने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि गांव में लगातार उनपर समझौता करने का दबाव डाला जा रहा है.

क्या बोले सीओ बड़ौत
इस बारे में सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आरोपियों की तलाश की गई है. वहीं उन्होंने पीड़िता के परिवार पर समझौते का दबाव बनाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि ये बात लड़की ने थाने पर अपने बयान में नहीं बताई है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ से तंग आकर पलायन को मजबूर हुआ परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.