बागपत: यूपी में महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोतवाली क्षेत्र से अगवा नाबालिग छात्रा को पुलिस की मुस्तैदी के चलते बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने छात्रा को मुक्त कराकर आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है, जबकि पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
चंगुल से छूटी छात्रा-
- मामला कोतवाली बागपत थाना क्षेत्र का है.
- यहां एक नाबालिग छात्रा दो दिन पूर्व अगवा हो गई थी.
- पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया था.
- वहीं पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
- आरोपी के घर से छात्रा को बरामद कर लिया गया.
पढें- बदायूं: नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, 20 दिन में 13 बच्चों की मौत