बागपत: जनपद में शनिवार (20 अगस्त) देर रात पुलिस और गो तस्कारों के बीच मुठभेड़ (cattle smugglers encounter in Baghpat) हो गई. पुलिस की फायरिंग में आरोपी नफीस घायल हो गया, जिसे पुलिस ने सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया. घायल गो तस्कर के अन्य साथी अंधेरे के चलते फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक कार, तमंचा, कई औजार और गोवंश को बरामद किया है.
बड़ौत कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर जंगल में गोवंशों का कटान करने की फिराक में लगे हैं. घटना की सूचना मिलते ही बड़ौत इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा, सीओ युवराज सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और तस्करों की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, गो तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. वहीं, जबाव में पुलिस ने भी (cattle smugglers encounter in Baghpat) फायरिंग कर दी. इससे आरोपी नफीस घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि नफीस बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में दिल्ली में रहकर बागपत में गोकशी की वारदात को साथियों के साथ मिलकर अंजाम देता था.
यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी
पुलिस ने पहले सिक्का गांव के जंगल को घेर लिया था. उसके बाद नहर पटरी पर आ रही कार को रोकने का प्रयास किया. तभी तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. बड़ौत इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार में चार लोग और एक जिंदा पशु का बछड़ा सवार था. पुलिस ने मामले में आरोपी नफीस को पकड़ लिया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
यह भी पढ़ें: रायबरेली में उधारी नहीं चुकाने पर युवक ने की आत्महत्या, चार लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार