बागपत: 20 दिन पूर्व हुई एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ तमंचे के बल पर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 70 हजार रुपये के दो सैमसंग टेबलेट और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
लूटपाट करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
मामला जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र का है. 18 दिसंबर को गांव पाबला मार्ग पर दिनदहाड़े भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से दो बदमाश तमंचे के बल पर 1,96,000 रुपये कैश और दो सैमसंग टेबलेट लूट कर मौके से फरार हो गए. कर्मचारी ने कोतवाली बागपत में लूट की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया.
शौक के लिए करते थे लूट
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से और मुखबिर की सूचना पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर बदमाश सचिन और जोगेंद्र को दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर राष्ट्रीय चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अपराधियों के पास से लूट की वारदात को अंजाम देने वाली एक मोटरसाइकिल मिली. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने अपने शौक और आराम के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें:- बागपत: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार