बागपत : जिले में देर रात पुलिस की गो तस्कर से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं इस मुठभेड़ में एक तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसकी बागपत पुलिस तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिनोली थाना क्षेत्र अंर्तगत जिमाना दरकाबदा चौराहे से होकर के गौ तस्कर वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर चेकिंग और कॉम्बिंग शुरू कर दी. पुसिल को देखते ही तस्कर ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं जवाबी फायरिंग में एक गोली तस्कर के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया. जिसे पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया. घायल तस्कर की पहचान आजाद के रूप में हुई है. जो डूंगर थाना रोहटा जनपद मेरठ का रहने वाला है. जबकि उसका एक साथी मौका देख फरार होने में कामयाब रहा. घायल तस्कर बिनोली थाने से 198/21 धारा 13/5/8 गो वध अधिनियम में फरार चल रहा था.
घायल तस्कर वर्तमान में बड़ौत थाना क्षेत्र के बड़का गांव में रह रहा था और आये दिन वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस तस्कर के फरार साथी के बारे में घायल से पूछ ताछ करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढे़ं-बागपत में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार