बागपतः जनपद में पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' अभी भी जारी है, जिसके चलते पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. ताजा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस की खंडहरों में छिपे बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस को पांच तमंचे और नगदी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
मुखबिर की सूचना पर पकड़े बदमाश
खेकड़ा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसी-सैदपुर मार्ग पर जंगलों के खंडहरों में कुछ शातिर लूटेरे छिपे हैं, जिसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ खंडहरों में पहुंचे. वहां पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार लिया है.
बदमाशों से आठ जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से पांच तमंचे, आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा तीन लूटे हुए फोन और 3,500 रुपये की नगदी बरामद हुई है. मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर लूटेरों की पहचान कासिम, अमजद, नदीम, गुल्लू और रियासत के रूप में हुई है. पांचों बदमाश खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के ही रटौल गांव के रहने वाले है.
राहगीरों से लूटपाट करते थे बदमाश
पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश काफी समय से क्षेत्र में राहगीरों के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और पुलिस के लिए सिरदर्द बन हुए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि गैंग के पांच लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस गैंग के अन्य बदमाशों में तलाश की जा रही है.
पुलिस बड़े गांव में चेकिंग कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली की नहर पुलिया के पास एक खंडहर है. यहां कुछ लोग छिपे हैं. पुलिस तुरंत मौके पर रवाना हुई. वहां पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि जवाबी फायरिंग में उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं
एमएस रावत, सीओ, खेकड़ा