बागपत: एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. वहीं बुधवार को एक युवक की हैंडग्रेनेड और अवैध हथियार समेत फोटो वायरल होने से पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया.
तस्वीर में युवक के साथ भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस भी दिख रहा है. जानकारी के अनुसार युवक जनपद क्षेत्र के बागु गांव का बताया जा रहा है. युवक का नाम रामवीर उर्फ मोनू जाट है. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.