बागपत: जिले में खूंखार बंदरों का आतंक व्याप्त है. लोग बंदरों की दहशत में जीने को मजबूर हैं, क्योंकि खूंखार बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बंदर रात के अंधेरे में भी सोते हुए लोगों पर हमला कर देते हैं. मामला खेकड़ा नगर पालिका क्षेत्र का है जहां बंदरों ने पिछले तीन दिनों में कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बंदरों की दहशत में लोग डंडे लेकर छत पर दिन-रात पहरा देकर अपने परिवारों की सुरक्षा कर रहे हैं.
बंदर बने दहशत का पर्याय
- मामला खेकड़ा नगर पालिका क्षेत्र का है.
- कस्बा केकड़ा के रहने वाले लोग इन दिनों खूंखार बंदरों की दहशत में जीने को मजबूर हैं.
- खूंखार बंदर झुंड में होकर स्थानीय लोगों पर हमला कर देते हैं. जिसके चलते लोग अपने ही घरों में दहशत में रह रहे हैं.
- इतना ही नहीं एक बंदर तो अकेला कस्बे में घूमता रहता है और महिला बुजुर्गों और बच्चों पर हमला कर घायल कर चुका है.
- लोग लाठी डंडा लेकर अपनी छतों पर दिन-रात पहरा देकर अपने परिवारों की बंदरों से सुरक्षा कर रहे हैं.
- यह बंदर रात हो या दिन हो घर में घुसकर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं .
- कई घायल लोग तो दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.
वहीं लोग इन खूंखार बंदरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं. नगर पालिका परिषद खेकड़ा के युवाओं का कहना है कि उन्होंने वन अधिकारी के को चिट्ठी लिखकर भेज दी है और जल्दी बंदरों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारी खूंखार हो चुके बंदरों को चिन्हित कर पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ देंगे.