ETV Bharat / state

बागपत: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर शुगर मिल के खिलाफ किसानों की हुई पंचायत - गन्ना किसानों की पंचायत

यूपी के बागपत जिले में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर रहतना गांव में किनौनी शुगर मिल के खिलाफ किसानों ने पंचायत की. पंचायत में किसानों ने चेतावनी दी की अगर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण भुगतान न कराया गया तो किसान आंदोलन करेंगे.

गन्ना मिलों के खिलाफ पंचायत करते गन्ना किसान
गन्ना मिलों के खिलाफ पंचायत करते गन्ना किसान
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:51 PM IST

बागपत: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर रहतना गांव में किनौनी शुगर मिल के खिलाफ किसानों की पंचायत हुई. पंचायत में किसानों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण भुगतान न कराया गया तो किसान आंदोलन शुरू करेंगे. किसानों ने बताया कि किसान परिवार अपने अपने घरों पर भूखहड़ताल भी शुरू करेंगे. चौगामा क्षेत्र का गन्ना दौराला, मलकपुर, खतौली, भैसाना, मंसूरपुर आदि मिलें खरीद करती है.

इनमें से किनौनी और भैसाना मिले भुगतान में इनसे काफी पिछड़ी हुई है. किनौनी मिल द्वारा गन्ना बकाया भुगतान न होने से नाराज किसानों की रहतना गांव में पप्पू मुखिया के आवास पर क्षेत्रवासियों की पंचायत हुई. पंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि किनौनी मिल पर उनका अभी भी 50 प्रतिशत करीब 305 करोड़ का भुगतान बकाया है.

कोरोना काल से किसान बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किसान अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई, शादियां तक नहीं कर पा रहे हैं. सरकार भी गन्ना मिल पर भुगतान के लिए कोई दबाव नहीं बना पा रही है. जबकि सरकार का ही दावा था कि 14 दिन के अंदर भुगतान न करने वाली मिलों को ब्याज भी देना होगा, लेकिन सरकार तो किसानों का मूल भी नहीं दिलवा रही है.

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर किनौनी मिल ने पूर्ण भुगतान नहीं किया तथा देरी से किए गए भुगतान का ब्याज नहीं दिया तो मिल के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. इसके लिए किनौनी मिल एरिया के किसानों से संपर्क किया जाएगा.

बागपत: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर रहतना गांव में किनौनी शुगर मिल के खिलाफ किसानों की पंचायत हुई. पंचायत में किसानों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण भुगतान न कराया गया तो किसान आंदोलन शुरू करेंगे. किसानों ने बताया कि किसान परिवार अपने अपने घरों पर भूखहड़ताल भी शुरू करेंगे. चौगामा क्षेत्र का गन्ना दौराला, मलकपुर, खतौली, भैसाना, मंसूरपुर आदि मिलें खरीद करती है.

इनमें से किनौनी और भैसाना मिले भुगतान में इनसे काफी पिछड़ी हुई है. किनौनी मिल द्वारा गन्ना बकाया भुगतान न होने से नाराज किसानों की रहतना गांव में पप्पू मुखिया के आवास पर क्षेत्रवासियों की पंचायत हुई. पंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि किनौनी मिल पर उनका अभी भी 50 प्रतिशत करीब 305 करोड़ का भुगतान बकाया है.

कोरोना काल से किसान बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किसान अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई, शादियां तक नहीं कर पा रहे हैं. सरकार भी गन्ना मिल पर भुगतान के लिए कोई दबाव नहीं बना पा रही है. जबकि सरकार का ही दावा था कि 14 दिन के अंदर भुगतान न करने वाली मिलों को ब्याज भी देना होगा, लेकिन सरकार तो किसानों का मूल भी नहीं दिलवा रही है.

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर किनौनी मिल ने पूर्ण भुगतान नहीं किया तथा देरी से किए गए भुगतान का ब्याज नहीं दिया तो मिल के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. इसके लिए किनौनी मिल एरिया के किसानों से संपर्क किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.