बागपतः देर रात कोतवाली बड़ौत और दिल्ली पुलिस की स्पेशल जॉइंट टीम ने 1 लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. बदमाश पर 20 से ज्यादा हत्या और लूट के मुकदमे दर्ज थे. मारा गया 1 लाख का इनामी दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था. पुलिस ने बदमाश के पास से एक ऑटोमेटिक कार्बाइन, 30 बोर की पिस्टल और 10 से ज्यादा कारतूस और एक सेंट्रो कार बरामद की है.
पुलिस के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली
बड़ौत कोतवाली पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को इनपुट मिला था कि 1 लाख का इनामी जावेद अपने कुछ साथियों के साथ बड़ौत क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम देने आने वाला है. इसके बाद बड़ौत कोतवाली पुलिस टीम और दिल्ली स्पेशल टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बड़ौत सराय रोड पर सेंट्रो सवार बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसमें दो पुलिस कर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी.
एक बदमाश फरार
पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में 1 लाख का ईनामी जावेद मारा गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. एसपी बागपत के मुताबिक जावेद ने सितंबर में दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की लूट के दौरान हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि इनामी का 1 साथी मौके से फरार हो गया, जिसको पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. बदमाश के पास से बड़ी संख्या में कारतूस, एक कारर्बाइन और एक पिस्टल बरामद हुई है.
पुलिस को पहले से बदमाशों के मूवमेंट की सूचना थी. दिल्ली पुलिस और बागपत पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जिसमें बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. बागपत जिले में इसपर 3 मुकदमे दर्ज थे. इसका गिरोह दिल्ली, गाजियाबाद, बागपत आदि एनसीआर क्षेत्र में अपराध करता था.
-अभिषेक सिंह, एसपी